Lyrics in English

वहां कौन है तेरा
मुसाफिर जायेगा कहाँ  
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयां पायेगा  कहाँ  
वहां कौन है तेरा
मुसाफिर जायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा ……….
बीत गए दिन प्यार के पलछिन  
सपना बनी वो रातें
भूल गए वो तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाकातें (2)
सब दूर अँधेरा (2)
मुसाफिर जायेगा कहाँ
दम ले ले (3) घड़ी भर
ये छइयां पायेगा  कहाँ  
वहां कौन है तेरा……….
कोई भी तेरी राह ना देखे  
नैन बिछाए ना  कोई
दर्द से तेरे कोई ना तड़पा
आँख किसी की ना रोयी (2)
कहे किसको तू मेरा (2)
मुसाफिर जायेगा कहाँ  
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयां पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा
मुसाफिर जायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा……….
तूने तो सब को राह बताई
तू अपनी मंज़िल क्यों भूला
सुलझाके राजा औरो की उलझन
क्यों कच्चे धागो में झूला (२)
क्यों माथे सा फेरा (२)
मुसाफिर जायेगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयां पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा……….
कहते है ज्ञानी दुनिया है फनी
पानी पे लिखी लिखाई  
है सबकी देखि है सबकी जानी
हाथ किसी के ना आयी (2)
कुछ तेरा ना मेरा (2)
मुसाफिर जायेगा कहाँ
दम ले ले (३) घड़ी भर
ये छइयां पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा……….

Lyrics in Hindi

वहां कौन है तेरा
मुसाफिर जायेगा कहाँ 
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयां पायेगा  कहाँ 
वहां कौन है तेरा
मुसाफिर जायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा ……….
बीत गए दिन प्यार के पलछिन 
सपना बनी वो रातें
भूल गए वो तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाकातें (2)
सब दूर अँधेरा (2)
मुसाफिर जायेगा कहाँ
दम ले ले (3) घड़ी भर
ये छइयां पायेगा  कहाँ 
वहां कौन है तेरा……….
कोई भी तेरी राह ना देखे 
नैन बिछाए ना  कोई
दर्द से तेरे कोई ना तड़पा
आँख किसी की ना रोयी (2)
कहे किसको तू मेरा (2)
मुसाफिर जायेगा कहाँ 
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयां पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा
मुसाफिर जायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा……….
तूने तो सब को राह बताई
तू अपनी मंज़िल क्यों भूला
सुलझाके राजा औरो की उलझन
क्यों कच्चे धागो में झूला (२)
क्यों माथे सा फेरा (२)
मुसाफिर जायेगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयां पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा……….
कहते है ज्ञानी दुनिया है फनी
पानी पे लिखी लिखाई 
है सबकी देखि है सबकी जानी
हाथ किसी के ना आयी (2)
कुछ तेरा ना मेरा (2)
मुसाफिर जायेगा कहाँ
दम ले ले (३) घड़ी भर
ये छइयां पायेगा कहाँ
वहां कौन है तेरा……….

New Hindi Songs | Latest Songs

Akhiyaan De Ko..

Film: Do Patti

Singham Again ..

Film: Singham Again

Pyaar Bhi Jhoo..

Film: The Miranda Brothers

View More